लिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार की रात्रि में संदिग्ध वाहनों/सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों का एक दिवसीय अभियान एंटी-ड्रंक एंड ड्राइव चलाया गया। अभियान के दौरान डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह, डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी व डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मिया खान के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों को बेरिकेडिंग लगाकर चेक किया गया। नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की गयी।