मुंबई पुलिस के सूत्रों से मिली बड़ी जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच का दावा है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची और दो हमलावरों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक यूपी और दूसरा हरियाणा का बताया जा रहा है. तीसरा हमलावर अभी फरार है. हत्या में सुपारी किलिंग की आशंका जताई जा रही है, और पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुटी है.