• Sat. Dec 21st, 2024

Morocco : 50 साल में पहली बार सहारा रेगिस्तान में आई बाढ़ | Moroccan Meteorological Agency | SEA NEWS

Oct 13, 2024

उत्तर अफ्रीका के मोरक्को में स्थित दुनिया के सबसे बड़े और सूखे रेगिस्तान, सहारा में 50 साल बाद पहली बार बाढ़ आई है. आमतौर पर बेहद सूखा रहने वाला यह क्षेत्र इस समय अप्रत्याशित मौसम का सामना कर रहा है. मोरक्को की मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, टैगोउनाइट गांव में महज 24 घंटों में वार्षिक औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे पूरे दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, यह घटना ‘एक्सट्राट्रॉपिकल स्टॉर्म’ यानी असामान्य तूफान का परिणाम है, जिसे जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से जोड़ा जा रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सहारा जैसी जगह पर इतनी बारिश की घटना दशकों में नहीं देखी गई है. मोरक्को के अधिकारियों के अनुसार, 30 से 50 साल में पहली बार इतनी कम अवधि में इतनी भारी बारिश हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *