चेन्नई-गुदुर सेक्शन के पोन्नेरी और कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों (चेन्नई से 46 किमी) के बीच ड्रोन फुटेज में कल शाम को ट्रेन नंबर 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर से हुई तबाही को कैद किया गया। इस दुर्घटना में एक्सप्रेस ट्रेन के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए।