बिहार के समस्तीपुर से एक लड़के का व्यस्त सड़क पर बाइक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि लड़का लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है. वह तेज रफ्तार बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहा है. इस दौरान सड़क के दोंनो तरफ लोगों की मौजूदगी भी देखी जा सकती है. कई लोग साइकिल, ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल पर भी सफर करते नजर आ रहे हैं. लेकिन बाइक पर स्टंट कर रहा शख्स बिना किसी हादसे के डर के अपना वीडियो शूट करवा रहा है. इस दौरान बैकग्राउंड में 1996 में आई फिल्म खिलौना का गाना ‘हम जानते हैं तुम हमें नौशाद करोगे’ बज रहा है. हालांकि, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और समस्तीपुर पुलिस को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.