• Wed. Jan 22nd, 2025

Vadodara : लबालब भरी सड़क पर गरबा खेलते दिखे लोग | Gujarat | Garba | flood | Sea News

Sep 2, 2024


बारिश के मौसम में जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती है तो वहीं बरसात अपने साथ कई चुनौतियों को भी लेकर आता है. भारी बरसात के चलते कई जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि कई लोग बाढ़ और जलभराव जैसी स्थिति आने के बावजूद अपने आप में मस्त दिखाई देते हैं. इसी कड़ी में गुजरात के वड़ोदरा से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बारिश के पानी से लबालब भरी सड़क पर लोग मजे से गरबा खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर घुटने तक पानी भरा है, बावजूद इसके लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ गरबा का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *