प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए, जिनमें नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी परियजोना भी शामिल है जिसमें उप्र का आगरा और प्रयागराज शामिल है इस परियोजना पर सरकार 28 हजार 602 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इससे करीब 10 लाख प्रत्यक्ष और 30 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस मुहिम के तहत पिछले तीन महीने में कई बड़े प्रोजेक्ट्स को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है। करीब दो लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पास किए गए हैं। इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी में कुल 1.52 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आने की संभावना है। बजट में सरकार ने निजी और सरकारी भागीदारी से ऐसे शहरों के डेवपलमेंट की घोषणा की थी।