शिवाजी एयरपोर्ट पर स्टाफ और यात्रियों ने किया गरबा | Mumbai Airport | Shivaji Airport | Sea News
मुंबई में हर जगह जश्न का माहौल है. हर कोई गरबा नाईट के जश्न में डूबा हुआ है. ऐसे में एविएशन कर्मचारी कसी पीछे रह सकते हैं. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लोडर, ग्राउंड स्टाफ, एयरलाइन क्रू और यात्रियों सभी ने मिलकर टर्मिनल पर शानदार गरबा और डांडिया खेला. यह वीडियो न केवल नवरात्रि की भावना को दशार्ता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि त्योहारों का उत्साह सीमाओं और स्थानों का मोहताज नहीं होता Shivaji Airport
Click Here For The Latest News
