सी न्यूज के केआरएस क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना ने बेबाकी से सी न्यूज चैनल हेड विजय बघेल के सवालों के जवाब दिए, उन्होंने कहा कि चैम्पियंस ट्राफी में भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है, वहीं उन्होंने विराट को लीजेंडरी क्रिकेटर बताया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा विराट कोहली की सचिन से तुलना नहीं की जा सकती वहीं शुभमन गिल को उन्होंने भविष्य का सितारा बताते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुए मेजबान पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का भी समर्थन किया। उन्होंने सी न्यूज द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की भी तारीफ की।
