• Thu. Nov 13th, 2025

ड्रग्स के नशे में ट्रक ड्राइवर ने 3 की ली जान | Truck Driver killed | Road Accident | Sea News

Oct 25, 2025

ड्रग्स के नशे में ट्रक ड्राइवर ने 3 की ली जान | Truck Driver killed | Road Accident | Sea News

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक बहुत ही भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसने सबको हिलाकर रख दिया है. इस हादसे का आरोप 21 साल के एक भारतीय युवक जशनप्रीत सिंह पर लगा है. यह हादसा सैन बर्नार्डिनो काउंटी के एक फ्रीवे (बड़े हाईवे) पर हुआ. जशनप्रीत अपना ‘फ्रेटलाइनर’ ट्रक चला रहा था. सड़क पर ट्रैफिक बहुत धीरे चल रहा था. लेकिन जशनप्रीत ने अपनी गाड़ी धीमी नहीं की और न ही ब्रेक लगाए. वह सीधे धीमी चल रही गाड़ियों के जाम में जा घुसा.टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक एसयूवी गाड़ी में बैठे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई और लोग भी घायल हुए,  Road Accident

Click Here For The Latest News 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *