31 साल पहले हुये राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने वाले नितिन हीरो के डीलर सुनील अग्रवाल ने उस समय की आपबीती बताई….सुनील अग्रवाल ने संवाददाता विनोद जूनियर से बातचीत में बताया कि उन्हें भी जेल में डाल दिया गया था…..सुनील और उनके परिवार ने कह दिया था अगर गोली खाकर शहीद भी होना पड़े तो फक्र की बात होगी……पूरा परिवार चाहता था कि सभी भगवान श्रीराम के काज को पूरा करें……सुनील अग्रवाल का कहना है कि महिलायें बच्चे भी आंदोलन में शामिल थे उस समय पुलिस भी चाहती थी कि भगवान राम का मंदिर बन जाये…….वो दिन आ ही गया जब भगवान राम लला अपनी गददी पर विराजमान हो गये….. |