• Thu. Jan 9th, 2025

Mata Kamakhya Devi Yagya : भंडारे में 20 हजार ने पाया प्रसाद | Fatehpur Sikri | Bhandara | Hinduism

फतेहपुर सीकरी के ओलेंडा में हुइ 11 सौ कुण्डीय महायज्ञ में अपना पूरा सहयोग करने वाले भाजपा नेता यशपाल चैौधरी ने माता कामाख्या देवी के 108 कुण्डीय यज्ञ के समापन से पहले विशाल भण्डारे का आयोजन कराया इससे पहले भी वह इसी कथा स्थल पर पहले भी भडारा करा चुके हें उनका ये दूसरा भण्डारा था—भण्डारे में 20 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया —-