करौली जिला स्थित कैला देवी पद यात्रा में सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। माता के भक्त कष्टों की परवाह किए वगैरह खुशी-खुशी मातारानी के दरबार की ओर बढ़ रहे हैं। आगरा-फतेहपुर सीकरी मार्ग पर कैला देवी मंदिर पर इस वर्ष भी 20वां पद यात्री भंडारे का आयोजन किया गया है।