राष्ट्रीय बौद्ध महासभा द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय धम्म संसद का आयोजन सूरसदन प्रेक्षाग्रह में आयोजित किया गया। धम्म संसद में देश भर से तथागत भगवान बुद्ध को मानने वाले बुद्ध अनुयाई शामिल हुए,कार्यक्रम में महासभा की तरफ से अग्रा महापंडित भदन्त ज्ञानेश्वर महास्थिवर को विश्व धम्म रत्न की उपाधि से सम्मानित किया |