तख्त श्री हजूर साहिब सचखंड नांदेड़ में आयोजित होने जा रहे होला मोहल्ला उत्सव में शामिल होने के लिए तीर्थ यात्रियों का एक दल नांदेड़ रवाना हुआ। बुधवार को तीर्थ यात्रियों का गुरुद्वारा गुरु का ताल में गुरुद्वारा प्रमुख संत बाबा प्रीतम सिंह ने सरोफा देकर सम्मान किया |