गुरुद्वारा साहिब गुरु तेग बहादुर विजयनगर कॉलोनी में छवी पातशाही गुरु हरगोबिंद साहिब जी को याद करते हुए मीरी पीरी दिवस को समर्पित आलौकिक कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रागीजनों ने श्री गुरु ग्रंथ साहब के चरणों में शबद कीर्तन कर संगतों को निहाल किया |