महाशिवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में शाहगंज स्थित सोमनाथ धाम में कुछ दिनों से चल रहा रुद्र महायज्ञ बुधवार को समाप्त हो गया। रुद्र महायज्ञ में भक्तों ने सोमनाथ धाम मठा धीश पीर डॉ शंकरनाथ योगी के दिशा निर्देश में यज्ञ कुंड में विश्वशांति के लिए आहुतियां दी |