मंगलवार को अवधपुरी स्थित श्री पदमप्रभु जिनालय में श्री 1008 पदमप्रभु जिनालय ट्रस्ट परिवार अवधपुरी और वात्सल्य सेवा समिति के द्वारा श्री 1008 मुनिसुव्रनाथ भगवान मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में भक्तजनों ने भक्ति भाव से श्रीजी को मोक्ष लाडू अर्पित किया |