मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज एवं मुनिश्री विश्व सौम्य सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में एवं श्री पार्श्वनाथ जिनालय ट्रस्ट परिवार ताजगंज के तत्वावधान में ताजगंज के गुड़िहाई स्थित श्री पार्श्वनाथ जिनालय में अस्थाई चैत्यालय जिनबिंब स्थापना एवं मुख्य वेदी शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। महोत्सव में पहले दिन चैत्यालय से श्रीजी की भव्य घटयात्रा निकाली गयी