मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य एवं श्री पदमप्रभु जिनालय ट्रस्ट अवधपुरी के तत्वावधान में बुधवार से अवधपुरी स्थित श्री पदमप्रभु जिनालय में अस्थाई श्री पदमप्रभु जिनबिंब स्थापना महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ शुरू हो गया। महोत्सव में शहर भर से दिगंबर जैन समाज के भक्त शामिल हुए|