वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी को बतौर मानदेय 90 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, कनिष्ठ पुजारी को 80 हजार और सहायक पुजारी को 65 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा. ऐसा इसलिए होने वाला है क्योंकि काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 105 वीं बैठक में 41 साल बाद पुजारी सेवा नियमावली को लेकर सहमति बन गई है बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि मंदिर में पुजारियों के कुल 50 पद होंगे और इस पर भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी किया जाएगा. इसके अलावा जिले के सभी संस्कृत के छात्रों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मुफ्त में ड्रेस और पुस्तकें देगा. पहली बार मंदिर संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता भी कराएगा. साथ ही शहर में क कई स्थानों पर बाबा का भोग प्रसाद बांटा जाएगा. संपूणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय को अनुदान मिलेगा | #KashiVishwanathTemple Post navigation UP Politics: आज मैं किस मुंह से इनकार करूं- Jayant Chaudhary Speech | NDA | BJP | Loksabha Election 2024 Parliament News: कांग्रेस नेता पर भड़के राज्यसभा स्पीकर