बुधवार को पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी ताजनगरी फेस-2 में तीन दिवसीय दशहरा मेले की शुरूआत धूमधाम से हुई। इस आयोजन के पहले दिन डांडिया महोत्सव और गरबा नृत्य का आयोजन किया किया गया। जिसमे पंचवटी परिवार और पार्श्वनाथ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ माता रानी की आराधना की।