• Thu. Nov 13th, 2025

बीच सड़क पर रोडवेज ड्राईवर की हत्या | Roadways Driver | horrific inciden| Prayagraj News | Sea News

Oct 25, 2025

बीच सड़क पर रोडवेज ड्राईवर की हत्या | Roadways Driver | horrific inciden| Prayagraj News | Sea News

प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में दिनदहाड़े एक दिल दहला देनेवाली घटना हुई. जहां बीच सड़क पर दो लोगों ने रोडवेज ड्राईवर की हत्या कर दी. यह घटना वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फूटेज में देखा जा सकता है रवेंद्र कुमार पर दो लोगों ने ईंटों और पत्थरों से हमला किया. पीड़ित हमलों से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन एक ईंट सिर में लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. हमले के बाद इलाके में तनाव फैल गया. भड़के स्थानीय लोगों प्रशासन पर देरी से कार्रवाई का आरोप लगाते हुए त्वरित पुलिस हस्तक्षेप की मांग की. पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. जांच जारी है. Prayagraj News

Click Here For The Latest News 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *