प्रयागराज महाकुंभ में परिवहन निगम को प्रतिदिन लाखों का घाटा हुआ है, आगरा परिक्षेत्र से 330 बस प्रयागराज भेजी गईं थीं, इसके साथ ही 100 बसों को आगरा मथुरा से संचालित किया गया था, प्रयागराज में भीड़ की वजह से लगे जाम के कारण बस नहीं चलाईं गई, बस खड़ी रहने से विभाग को नुकसान हुआ है |
