कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर आज थोड़ी देर के लिए उस वक्त ब्रेक लग गई, जब मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुलतानपुर कोर्ट में पेश हुए। राहुल गांधी ने अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने उन पर केस दर्ज कराया था। इस मामले में सुलतानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है। साल 2018 के इस मामले में राहुल ‘टेंशन’ में कोर्ट में पेश हुए और मुस्कुराते हुए बाहर निकले।मानहानि मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी गयी उन्हें 25-25 हजार की सिक्योरिटी और 25,000 रुपये के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली है। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के स्थानीय कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी ने अदालत से कहा कि वे इस मामले में निर्देष हैं