• Sat. Feb 22nd, 2025

क्यों रो पड़े केआरएस गु्रप के चेयरमैन ? | All India Galav Purva Tyagi Brahmin Mahasabha

Feb 19, 2025

अखिल भारतीय गालव पूर्व त्यागी ब्राहमण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जयप्रकाश त्यागी का खुद के ही गांव के लोगों ने जब गांव के बाबा पीतमगिरि के मंदिर पर जोरदार स्वागत किया तो राष्ट्रीय अध्यक्ष की आंखों में आंसू छलक आये…..दरअसल डॉ.जेपी त्यागी राजस्थान में मौजूद अपने पैतृक गांव पहाड़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पहुंचे तो गांव वालों ने अपने इस यश कीर्ति बिखेरने और समाज की कुरीतियों को दूर करने वाले लाडले को पलकों पर बिठा दिया…..केआरस ग्रुप के चेयरमैन डॉ.जेपी त्यागी को गांव के लोगों ने फूल माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया…..आइये सुनते हैं संवाददाता विनोद जूनियर से जेपी त्यागी की हुई वातार्लाप……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *