आज हम द टाप स्टोरी में बात करेंगें महाकुंभ के दौरान पीएम मोदी की दूसरी महाकुंभ यात्रा की,आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे जहां संगम में उन्होंने डुबकी लगाई और गंगा की पूजा की. बोट में सीएम योगी प्रधानमंत्री को लेकर त्रिवेणी संगम की ओर गए. तट पर मौजूद लोग पीएम मोदी को देखने के लिए उमड़े. इस दौरान मोदी-मोदी के नारे भी सुनाई दिए.इस दौरान व्यवस्थाएं भी चाक चैबंद रहीं