रामलाल के दर्शन को जा रहे यूपी मंत्रिमंडल के विधायकों का अयोध्या की सीमा शकरपुर में भव्य स्वागत किया गया रुदौली ब्लॉक में अगवाई में भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने सीमा पर पहुंचे मंत्रिमंडल का रोड किनारे फूलों की बरसात का स्वागत किया सीमा के प्रवेश पर बुलडोजरों को खड़ा कर इन पर सवार लोगों ने विधायक दल पर पुष्प वर्षा की