यूपी के बागपत जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने हल्द्वानी की घटना पर कहा कि पहले लव जेहाद चलता था। उसी तरह अब लैंड जेहाद चल रहा है। कहा कि यह बीमारी बहुत पुरानी है। लैंड जेहाद के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो दर्द तो होगा ही लेकिन ऐसी घटनाओं से बचना चाहिए। इसे नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।