यूपी के फिरोजाबाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी को देकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर न्याय की मांग की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन आप कार्यकतार्ओं ने सड़कों से जिला मुख्यालय तक नारेबाजी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही है जो इस तानाशाही के बल पर दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले कई महीनों से राजनैतिक षड्यन्त्र के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया हैं, ‘सीएम केजरीवाल को षड्यन्त्र के तहत किया गिरफ्तार’ कार्यकतार्ओं ने कहा आजतक उनके खिलाफ कोई भी सबूत ई.डी. और सी.बी.आई. कोर्ट में रख नहीं पायी, आम आदमी पार्टी फिरोजाबाद इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि इस प्रकरण में न्याय हों और केजरीवाल को अवैध गिरफ्तारी को तुरंत खारिज करके उन्हें ससम्मान रिहा किया जाये ‘सीएम केजरीवाल को ससम्मान रिहा किया जाये’