Uttarakhand : प्रेक्षक की मौजूदगी में हुआ पोलिंग कार्मिकों और ईवीएम का दूसरा रेंडमाइजेशन | sea news
चमोली जिले में बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए तैनात कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन और जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की मौजूदगी में किया गया। उपचुनाव के लिए 210 पोलिंग बूथ बनाए गए है। इन सभी बूथों पर मतदान कार्मिकों की तैनाती, 10 प्रतिशत आरक्षित कार्मिकों समेत कुल 230 पार्टियां बनाई गई है जिसमें 920 कार्मिक शामिल है। इसमे पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय और तृतीय मतदान कार्मिक शामिल है। इसके अतिरिक्त एक-एक महिला और दिव्यांग बूथ के लिए भी रिजर्व सहित चार पार्टियों का चयन किया गया। होम वोटिंग को संपन्न कराने के लिए 25 पोलिंग पार्टियों के सापेक्ष 20 प्रतिशत आरक्षित सहित कुल 30 पार्टियां चयनित की गई। क्रिटिकल बूथों के लिए 26 माइक्रो आब्जर्वर के सापेक्ष आरक्षित सहित कुल 39 माइक्रो आब्जर्वर चयनित किए गए। होम वोटिंग के लिए आज 28 जून को कार्मिकों का प्रशिक्षण और 29 जून को होम वोटिंग होगी। जबकि पोलिंग कार्मिकों को 01 और 02 जुलाई को दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीसरे रेंडमाइजेशन में पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटित किए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर मतदान प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्षता से कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना और राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं पदाधिकारियों की मौजूदगी में भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया।
“SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”