झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एलएलबी के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष पर जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए सोमवार की शाम को हंगामा और प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने मुख्य द्वार को बंद कर विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई कि मांग की। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति के जिन विद्यार्थियों की फीस जमा नहीं हुई है, उन्हें सेशनल परीक्षा से रोक दिया गया और उन पर जातीय टिप्पणी की गई।