जनपद झांसी के पूंछ थानान्तर्गत बाबई रोड स्थित एक प्राईवेट स्कूल की बस करीब 30-35 बच्चों को ग्राम बरोदा से लेकर पूंछ में स्थित मायानंद गुरुगुल आश्रम आ रही थी। चालक बस को इतनी तेज गति से लेकर जा रहा था कि उस पर से वह नियंत्रण खो बैठा। इससे पहले चालक बस पर नियंत्रण करता वह पलट गई।इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया।