संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल मे मृत अवस्था मे मिला दो वृद्ध का शव, एक पुरूष और एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी, चारवाहो ने इसकी सुचना दी थी ग्रामीणों को, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी में रखवाया, बीते आकाशीय बिजली गिरने से मौत होने की ग्रामीण जाता रहे हैं आशंका, आसपास के लोगों से कराई जा रही है शव की पहचान, शव की नहीं हो सकी है पहचान |