इटावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 2 तमंचा, 2 खोखा व 3 जिंदा कारतूस, 1 मोबाइल फोन एवं 26,700 नगद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान प्रभुदयाल उर्फ अजय और रवि के रूप में हुई है, जो आगरा के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त कई मामलों में शामिल थे और उनके ऊपर जनपद आगरा एवं इटावा में कई मुकदमे पंजीकृत हैं।