सोनभद्र के ओबरा तहसील में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश और तेज हवाओं ने तापमान को नीचे ला दिया है।किसानों के लिए यह स्थिति चिंताजनक है। गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसलें कटाई के लिए तैयार थीं। कुछ किसानों ने गेहूं की कटाई भी कर ली थी। लेकिन खेत में पड़ी फसलों को बारिश से भारी नुकसान हुआ है।