गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में स्थित आवास विकास कॉलोनी के आसरा अपार्टमेंट में एक चैंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी में न्योता न मिलने से नाराज एक युवक ने दूल्हे के पिता को गोली मार दी।घटना 22 मार्च तारीख को होने वाली शादी की हल्दी रस्म के दौरान हुई। पीड़ित सोनू के बेटे दीपांशु की शादी थी आरोपी वंश, जो उसी सोसाइटी का रहने वाला है, वो शादी में न्योता न मिलने से नाराज था।