• Sat. Mar 22nd, 2025 7:53:25 AM

National Round UP : शादी का न्योता न मिलने पर दूल्हे के पिता को मारी गोली | Wedding | Father Shot

Mar 20, 2025

गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में स्थित आवास विकास कॉलोनी के आसरा अपार्टमेंट में एक चैंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी में न्योता न मिलने से नाराज एक युवक ने दूल्हे के पिता को गोली मार दी।घटना 22 मार्च तारीख को होने वाली शादी की हल्दी रस्म के दौरान हुई। पीड़ित सोनू के बेटे दीपांशु की शादी थी आरोपी वंश, जो उसी सोसाइटी का रहने वाला है, वो शादी में न्योता न मिलने से नाराज था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *