इटावा में एसओजी, सर्विलांस टीम और थाना सैफई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने बदमाशों से एक 315 तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।