स्टंटमैनों से स्टंट न करने की अपील करते-करते थक जाने वाली इटावा पुलिस ने स्टंट मेनो पर बड़ी कार्यवाही की है इटावा एसएसपी के आदेशानुसार यातायात पुलिस ने एक या दो हजार का नहीं बल्कि तीन बाइको का 43000 रुपए का चालान किया इटावा पुलिस को सोशल मीडिया पर तीन बाइकों द्वारा अलग अलग स्टंट करने के वीडियो प्राप्त हुए थे यातायात पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है |