• Wed. Oct 16th, 2024

NATIONAL ROUNDUP : बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक | Bahraich UP | Gorakhpur Zoo | Sea News

Aug 30, 2024

NATIONAL ROUNDUP : बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक | Bahraich UP | Gorakhpur Zoo | Sea News

दो माह से जनपद उत्तर प्रदेश के बहराइच के मासी इलाके में आतंक मचाने वाला खूंखार भेड़िया गुरुवार को पिंजरे में कैद हो गया है, नरभक्षी भेड़िए को वन विभाग की टीम ने पकड़ ‍िलया है, अब मेडिकल परीक्षण के बाद इसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी की जा रही है, मासी इलाके के तकरीबन 50 गांवों में भेड़ियों का आतंक जारी है, इन नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की एक्सपर्ट टीमें लगाई गई हैं, वन विभाग के अथक प्रयास के बाद गुरुवार को एक भेड़िया पिंजरे में कैद हो गया, अब तक चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं. भेड़िये के आतंक के चलते अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी हैं. भेड़ियों के आतंक के चलते अब तक 8 लोगों की मौत प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि वन विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जल्द ही बाकी भेड़िये पकड़ लिए जाएंगे। हम लोग इस काम में लगे हुए हैं। सभी भेड़ियों को पकड़कर हम भयमुक्त माहौल बनाएंगे। अभी तक हमने जितने भी भेड़िए पकड़े हैं, उन्हें गोरखपुर जू में भेजा जा रहा है। इस काम में हम सक्रियता से जुटे हैं। पकड़े गए चार भेड़ियों को गोरखपुर जू में भेजा बता दें कि बहराइच के तकरीबन 30 गांवों में भेड़ियों का आतंक जारी है. गांव वालों में डर का माहौल बना हुआ है. भेड़ियों के झुंड ने छह बच्चों और एक महिला को मौत के घाट उतार दिया है और 35 को घायल कर दिया। इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. भेड़ियों के आतंक के बाद बच्चों और महिलाओं में खौफ का माहौल है. कुछ लोगों ने तो बच्चों को रिश्तेदारों के यहां भेज दिया है। 30 से अधिक गांवों में भेड़ियों का आतंक वन विभाग की ओर से भेड़ियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू किया जा चुका है। 16 टीमों के साथ 12 अधिकारी इस दिशा में काम कर रहे हैं. वन विभाग का सर्च अभियान जारी

“SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *