फिरोजाबाद के थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला कलुआ में दो पक्षो में जमकर लाठी डंडे ऒर फरसे चले , खूनी संघर्ष में करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुये है, घटना की वजह दूध के पैसों के लेन देन को लेकर बताई जा रही है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है |
