लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र चखरा गांव में ऐसी पारिवारिक घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों, भरोसे और समाज की परंपराओं को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से पंचायत के सामने कराई वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे डर था कि कहीं उसकी भी हत्या न कर दी जाए।करीब 18 साल पहले शादी के बंधन में बंधे एक दंपति के बीच सबकुछ सामान्य चल रहा था। तीन बच्चे भी थे। लेकिन वक्त के साथ पत्नी का लगाव पति के करीबी रिश्तेदार से हो गया था |
