बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। धवोरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घाटना 21 अप्रैल की बताई जा रही है नवाबगंज के मौजमनगला गांव का रहने वाला अरविंद अपनी बहन राजेश्वरी को उसके ससुराल छोड़ने जा रहा था। राजेश्वरी का ससुराल सीबीगंज थाना क्षेत्र के सरनिया गांव में है।
