नागरिकों को शहर अगर कहीं रेड या यलो स्पॉट की सफाई करानी है तो नगर निगम आपकी सेवा के लिए तैयार है। जी हां नगर निगम ने रेड और यलो स्पॉट की सफाई कराने के लिए शहर के चारों जोन में स्पॉट क्लीनिंग एम्बूलेंस को तैनात कर दिया है। इस सेवा के लिए निगम प्रशासन ने नोडल अधकारी भी नियुक्त कर दिये हैं जिन्हें फोन करके कोई भी नागरिक इस समस्या का समाधान करा सकता है।