सर्द हवाओं और घना कोहरे से ताजनगरी के लोग काफी परेशान हैं…..पिछले एक माह से पड़ रही कड़ाके की ठंड हडिडयों को भी भेद रही है……ठंड से लोगों की कंपकंपी छूटती जा रही है…..ठंड के कारण घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है…..बुधवार सुबह 9 बजे तक घना कोहरा छाया रहा…..12 बजे से धूप खिलने की वजह से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली…|