• Sun. Dec 22nd, 2024

‘उड़नखटोले’ से होंगे ब्रज के दर्शन |Will see Braj from ‘Udankhatole’

Oct 11, 2023

आगरा और मथुरा आने वाले पर्यटक जल्द ही ‘उड़नखटोले’ यानी हेलीकॉप्टर से ‘हवाई दर्शन’ कर सकेंगे. योगी सरकार की कैबिनेट ने आगरा और मथुरा के हेलीपोर्ट से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर हेलीकॉप्टर के संचालन की उत्तराखंड की एक फर्म को हरी झंडी दी है. कैबिनेट के हेलीकॉप्टर संचालन के टेंडर को मंजूरी देने से पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है. क्योंकि, जहां सैलानी हेलीकॉप्टर से आगरा किला, ताजमहल, मथुरा और वृंदावन के मंदिरों हवाई दर्शन कर सकेंगे. वहीं, आगरा और मथुरा का पर्यटन कारोबार भी उड़ान भरेगा।