• Mon. Jan 20th, 2025

यूपी के बलिया में तिलक समारोह से लौट रहे तेज रफ्तार पिकअप और जीप में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 6 लोगो की मौत और 10 लोग घायल हो गए, जिला अस्पताल में घायलों का ईलाज चल रहा है । 10 घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन चारों को उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि, भगवानपुर निवासी धनपत गुप्ता के घर से खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में तिलकोत्सव गया था। तिलकोत्सव में शामिल होने के बाद लोग कमांडर जीप से गांव लौट रहे थे। रात करीब दो बजे जीप बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबेछपरा-सुघर छपरा के मध्य स्थित अंधा मोड़ पर पहुंची थी, तभी टमाटर लदी तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक जीप के परखच्चे उड़ गये और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। पिकअप पलट गई। वहीं, दूसरी जीप में शामिल लोग भी घायल हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *