• Wed. Jan 22nd, 2025

Punjab News: बिना ड्राईवर के दौड़ी मालगाड़ी | Driverless Train | Malgadi | Train Accident | Railway Station | Pathankot #Shorts

पंजाब से सटे पठानकोट के पास एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. डमटाल से चली एक मालगाड़ी 100 किमी की स्पीड से अचानक दौड़ने लगी, हैरानी की बात यह है कि मालगाड़ी में ड्राइवर था ही नहीं. मतलब मालगाड़ी बिना ड्राइवर के ही पटरी पर दौड़ रही थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद उच्ची बस्सी में रोका जा सका. बिना ड्राइवर के दौड़ रही मालगाड़ी से लोगों को अलर्ट करने के लिए स्टेशन पर अनाउंसमेंट कर पटरी खाली करने की अपील की गई थी. जानकारी मुताबिक, उच्ची बस्सी में बिजली की सप्लाई बंद कर ट्रेन को रोका गया, जिससे एक बड़ा हादसे होने से टल गया, तब जाकर रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *