गुरुद्वारा शहीद नगर विभव नगर में शुक्रवार की रात्रि सिख धर्म के सातवें धर्म गुरु श्री गुरु हर राय जी के प्रकाश पुरब के उपलक्ष्य में भव्य दीवान सजाये गये। कार्यक्रम में रागी जनों ने श्री गुरु ग्रंथ साहब के चरणों में शबद कीर्तन कर संगतों को निहाल किया |