• Wed. Jan 22nd, 2025

Gorakhpur News: पूर्व केंद्रीय मंत्री Harishankar Tiwari के यहां छापा | ED Raid #shorts

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत पंडित हरिशंकर तिवारी के घर ईडी की रेड डाली गई है। तड़के सुबह 5:00 से कार्रवाई चल रही है । केंद्रीय सुरक्षा बल के घेरे में ‘तिवारी जी’ का हाता आ गया है। जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर बैंक के करोड़ों रुपए के लोन के डिफाल्ट का मामला सामने आ रहा है।कई घंटे से लगातार रेड जारी है। तिवारी हाता छावनी में तब्दील हो गया है। 7 से 8 गाड़ियों में आए ईडी के अधिकारी आए हैं। जो तिवारी हाउस को खंगाल रहे है जानकारी के अनुसार पूरी कार्रवाई गंगोत्री इंटरप्राइजेज द्वारा बैंक के साथ पूर्व में की गई धोखाधड़ी को लेकर की गई है। हालांकि पूर्व में जो छापेमारी की गई थी, उसमें वर्तमान मुख्यमंत्री पर बदले की कार्रवाई का भी आरोप तिवारी परिवार और उनके समर्थकों द्वारा लगाया गया था।